हमारी ज़िन्दगी बहोत कम दिनों की है 
और उसमे भी 
बहोत सारी परेशानिया गम tention
और इन सब मुसीबतो में से हमको ऊपर
आना होता है एक सफल इंसान बन्ना होता है

और हमारी सारी ज़िन्दगी काम करने में ही गुजर जाती है
बस सुबह उठो ब्रश करो नहाना बनाओ braekfast करो
और सारा दिन काम करो

और ऐसा रोज़ करना पड़ता है
हमारे पास time ही नहीं होता किसी से बात करने का
कोई पुराने friend को जाके मिलने का
या कही घूमने जाने का

सारी ज़िन्दगी गुजर जाती है बस काम करते करते
बस busy रहते है पैसा कमाने में

क्या करोगे यार इतने पैसो का कहा डालोगे इतना पैसा
अरे आप सफल होना चाहते हो लेकिन सफलता इसको भी नहीं बोला जायेगा की आपके पास किसी के लिए थोडा भी time नहीं

आपको कही घूमने जाने का time नहीं है
अरे इसको नहीं बोलते है भाई सफलता

अगर आपके पास टाइम नहीं है किसी के लिए या आप अपने काम के सिवा किसी को time नहीं दे सकते तो क्या फायदा फिर उस काम का

सारी ज़िंदगी काम करते रहोगे फिर enjoy कब करोगे
दुसरो को खुशिया कब दोगे


हमारी हालात एक कैद करे हुए शेर की तरह हो गयी है
बस जितना उसका पिंजरा है वो उतने में ही घूमेगा

लेकिन हमें किसने कैद कर रखा है हम तो आज़ाद है ना
फिर भी हम कैदियों जैसी ज़िन्दगी जी रहे है
हमारे काम से हमें फुरसत नहीं है

हम जिस पिंजरे में कैद है ना वो है जिम्मेदारियो वाला पिंजरा
हमें लगता है हम पे बहोत जिम्मेदारिया है
घर चलाना है उसकी जिम्मेदारी
बच्चों की school fees pay करनी है उसकी जिम्मेदारी
 अपने gf के birthday पर उसको बड़ा gift देना है उसकी जिम्मेदारी
कितनी सारी जिम्मेदारिया है ना हमारे ऊपर और इन्ही जिम्मेदारियो का एक पिंजरा बन गया है और उसमे हम कैद हो गए और अब बहार नहीं निकल सकते

लेकिन हम सब जिम्मेदारियो को भी पूरा कर सकते इतना पैसा भी रहता है हमारे पास लेकिन लालच बहोत बुरी चीज़ होती है । हमारे अंदर लालच होती है और पैसा कमाने की और बस इसी लालच की चक्कर में busy हो जाते है

फिर हमारा time बहोत कीमती हो जाता है किसी के लिए । सारी जिंदगी कमाओ कमाओ और एक दिन मर जाओ है ना

लेकिन नहीं यार हमारी जिंदगी है हम जिएंगे और ख़ुशी से जिएंगे हर किसी को time देगे जहा हमारा मन करे वहा हम घूमने जायेगे
हम किसी पिंजरे में कैद नहीं है यार
आज़ाद है हम
कुछ भी कर सकते है हम

और जिस दिन हम बूढ़े हो जायेगे तब याद आयेगे वो moment जहा हम घूमने गए थे जो हमने enjoy किया था
और तब उन moments को याद कर के हम मुस्कुराएंगे

अगर हम सारी ज़िन्दगी पैसा कमाने में खर्च कर देगे या किसी काम में busy हो जायेगे और life में कभी enjoy नहीं करेगे कही आज़ाद बनकर घूमने नहीं जाओगे

और उस दिन पछताओगे जब हम बूढ़े होंगे बेड पर लेटे होंगे और सोच रहे होंगे काश मैं भी थोडा time निकाल कर enjay कर लेता और उस दिन तुम रोवोगे यार

क्यों की ये ज़िन्दगी घडी के कटे से भी जादा तेज़ भाग रही है और हम busy पड़े है अपने काम में
लेकिन एक बार सोचो इसपर भी


।। the end।।