इस दुनिया में । जो भी इंसान जन्म लेता है 
वो हर इंसान अपनी एक मंजिल चुनता है

और उस मंजिल तक पहोचने के लिए वो 
बहोत मेहनत करता है । मुश्किलें परेशानिया सुख दुःख
सब चीज़े झेलने को वो तैयार रहता है

लेकिन क्यों अचानक उस इंसान का confidence 
उसके पैरो के निचे आ जाता है 
और वो लोगो की नज़रो में एक कमजोर इंसान बन जाता है

क्यों होता है ये सब 

मैं बताता हु 

क्यों की जब वो जनम लेता है उस time 
वो फुल confidence के साथ रहता है 

आप लोगो ने देखे होंगे ना छोटे बच्चे 
उनके मन में आये वो कर देते है 
चाहे उसमे उनका नुकसान ही क्यों ना हो 
वो उस चीज़ को पाकर ही रहते है

लेकिन जैसे जैसे हम बड़े होते जाते है 
वैसे वैसे हमारी लाइफ में अलग अलग updates होते रहते है

फिर उसके बाद हमारे ज़िन्दगी के मालिक हम नहीं 
कोई और बन जाते है

10th pass हो गया अब क्या करना है
12th pass हो गया अब क्या करना है 

ये सब desigen हम नहीं ले सकते 
अगर हमने लिया भी कोई desigen तो 
उसके बाद relative को पूछा जाता है 
जो भी उस field में से गुजर रहे है उनसे पूछा जाता है

और वो बोलते है । ये मत लो वो मत लो 
ये तो हमारे लड़के ने भी किया है 
और अब बैठा है घर पे 

इसमें scope नहीं 
वो लिया तो नौकरी लगने के chanses नहीं है 

हमने भी वही किया था । क्या हुआ हमारा 

और हम इन सब लोगो का सुनकर 
आपने जो देखे सपने को एक minute में मिटा देते है 

कोई पूछता नहीं आपसे की तुझे क्या करना है 
सब अपनी अपनी ही राय देते है 
और उनके राय के मुताबिक ही चलना पड़ता है 


लेकिन अब बस यार बहोत हो गयी बक बक 
10th के बाद science लेलो 12th के बाद 
engineering करलो 
बस हो गयी खत्म हमारी लाइफ

अरे लेकिन कोई बोलता है क्या आपसे आप एक singer भी बन सकते हो आप एक actor भी बेन सकते हो 
आप एक youtuber भी बन सकते हो etc

नहीं भाई यहाँ तो 2 । 3 चीज़े common होती है 
इंजीनियरिंग करलो या तो मेडिकल करलो 

लेकिन हम क्या चाहते है ये कोई नहीं जानना चाहता 
और ये सिर्फ आपको ही जानना है की मुझे वो ही करना है जो मुझे अच्छा लगेगा

और जिस दिन आप खुद से जान गए अपने सपनो के बारे में उस दिन से ।
आपकी success की jaurney स्टार्ट हो जायेगी 
और उन सब quotion का भी आंसर मिल जायेगा 
जिसकी वजह से आप दुसरो के कहने पर अपना career choose कर रहे थे


लेकिन आज से यही कहना है 
की मुझे कुछ करना है और खुद से करना है
अपने खुद के desigen लेकर खुद ही उस काम के अंत तक पहोचना है 

और जिस दिन आप ये बाते बोलोगे उस दिन से 
आपकी success आपके साथ ही घूमेगी 

ये कहना आसान है लेकिन करना मुश्किल है 
और हा भाई जो मुश्किल कामो को आसान बनाता है 
वही तो सु successfull इंसान कहलाता है




thank you