क्या तुम अपना career choose कर रहे हो 
किसका सुन कर उसके कहने पर आगे बढ़ रहे हो

हर इंसान को problem आती है अपना career चुनते वक़्त
हर इंसान confused रहता है अपना career बुनते वक़्त

क्यों की आपको आपके मर्ज़ी से कोई भी career चुनने का हक़ नहीं है
आपके relatives या आपकी फॅमिली जो बोले वो ही करना पड़ेगा ये बिलकुल सही है

और ऐसी हालात में आप अपना career दुसरो के हाथ में रख देते हो 
और आप उस career में success ना हुए तो खुद को कोसते रहते हो
और खुद से ही खुद को नोचते रहते हो

क्या आपने कभी सोचा आपके failear की वजह आप नहीं कोई और हो
सोच कर भी क्या होगा time तो निकल गया । अब खुद को ही दोष दो

और जो लोग आज भी confused है की अपना career कैसा चुने 
सबसे पहले तो आप दुसरो की बिलकुल भी ना सुने


बहोत सारे students का कहना होता है की हम life में क्या करे वो confused हो जाते है
और उनको जो करना होता है वो किसीको पसंद नहीं आता
family वाले जो बोले वो ही उसको करना पड़ता

लेकिन सोचो एक बार । जो करना है आपको वो खुद से ही करना  है
फॅमिली या relatives एक मार्ग बता देते है की ये करो वो करो
लेकिन आप क्या चाहते हो इससे किसी को कोई लेना नहीं होता
आप कुछ अलग करने का सोचते हो और कुछ अलग ही कर देते हो । आप वो करते हो जिसमे आपको interest नहीं होता
और जिसमे interest होता वो करने का आपको मौका नहीं मिलता
क्यों की आप अपना career खुद नहीं चुनते हो
किसी और के कहने पर अपना time waste करते हो

लेकिन आपको ज़िद्दी बनना पड़ेगा और कुछ करके दिखाना पड़ेगा जो career आप choose करोगे उसमे आप fail भी होते हो तो भी घबराओ नहीं
क्यों की वो career आपने choose किया है
एक ना एक दिन आपको उसमे सफल हो ही जाना है

और अगर आप दुसरो के कहने पर कोई काम करते हो और उसमे fail हो जाते हो
तो आपको कोई कुछ नहीं बोलेगा उल्टा आपको support मिलेगा
और वो support मिलने के वजह से आप आलसी हो जाओगे और एक छोटे मोटे ही बन के रह जाओगे

और अगर आप खुद के choose किये हुए career में फ़ैल हो भी गए और आपको support भी नहीं मिला
तो आप वहा ज़िद्दी से काम करोगे और एक दिन आपको सफलता ज़रूर मिलेगी और फिर आपका नाम successfull लोगो के लिस्ट में होगा

तो career अपना choose करेगे खुद से ही
चाहे support ना मिले मुझे किसी का भी

क्यों की ज़िद्द है मुज़मे आगे बढूंगा
अपने दम पे ही मैं successfull बनुगा