क्या तुम्हारा पढाई में मन नहीं लगता 
तुम पढ़ने की सोचते हो book को हाथ में लेते हो फिर आपका ध्यान कही भटक जाता 
तुम बहोत कोशिश करते हो जो तुम पढ़ रहे है उसे याद करने की । लेकिन कितना भी रट लो याद ही नहीं होता

तुम्हारा पढाई में बिलकुल भी मन नहीं है 
फिर भी तुम पढ़ते हो 
क्यों की तुम्हे डर है । तुम्हे डर है अगर मैं exam में fail हो गया तो । तुम्हे डर है अगर आज नहीं पढ़ा तो पूरी ज़िन्दगी ऐसेही कटनी पड़ेगी 

और इस डर की वजह से तुम पढ़ते हो 

अब मान लो 
तुम्हे किसी बात का tentiona नहीं कोई exam नहीं देनी है कोई डर नहीं है 
और ऐसी हालात में तुम्हे तुम्हारे सामने कुछ किताबे रख दी जाये और तुम्हे बोला जाये की ये किताबे बढ़ो 

लेकिन उन किताबो में 
कुछ किताबे ऐसी है जो तुम्हारे syllabus की है 
और कुछ किताबे ऐसी है जिसमे अच्छी अच्छी stories jokes लिखे है 

तो तुम कोनसी किताब चुनोगे 
वही ना जिसमे stories है jokes है 

क्यों की इन किताबो से तुम्हे मजा आता है 
पढ़ा हुआ समज में आता है 

क्यों । क्यों की तुमने उसको समाज के पढ़ा ध्यान लगा कर पढ़ा 
तुम जब वो किताब पढ़ रहे थे तब तुमने वो story की वो joke की एक image तुम्हारे दिमाग में बनाई थी 
जिसकी वजह से तुम उसको अच्छी तरह समज रहे थे 

तुम तुम्हारे मुह से पढ़े जा रहे थे 
और वही तुम्हारे mind में उसकी एक film चल रही थी
लेकिन जब तुम अपने syllabus की किताब खोलते हो । उसको पढ़ने का तुम्हे थोडा भी मन नहीं होता 

क्यों । क्यों की तुम उस किताब को समजते ही नहीं हो 
तुमने उस किताब को बहोत ही hard समज रखा है
लेकिन उतनी hard नहीं है वो 
तुमने उस किताब को एक मुसीबत समज रखा 
क्यों की वो किताब पढ़ने से तुम्हे मजा ही नहीं आता 

और वही तुम वो किताब पढ़ते हो जिसमे jokes है stories है जिसमे तुम्हे मजा आता है 
पढ़ना दोनों तरफ भी है तुम्हारी syllabus वाली किताब में भी पढ़ना है और तुम्हारी jokes stories वाली किताब में भी पढ़ना है 
फिर एक ही तरफ मजा क्यों आ रहा है 
क्यों की तुम उस किताब को अछि तरह समज रहे हो पूरा ध्यान लगा कर पढ़ रहे हो 

अब तुम्हारी syllabus वाली किताब को तुम समज ही नहीं पाते तुसको ध्यान से पढ़ ही नहीं पाते 

फिर क्या करना है । तुम्हे उसको समजना होगा । वो किताब में जो लिखा होगा उसको एक स्टोरी में convert करना होगा । तुम्हे खुद से ही उसकी एक स्टोरी बनानी होगी । फिर चाहे वो कोई भी subject हो
physics हो chemistry हो या maths हो या bilology हर subject में जो लिखा होता है उसका कोई ना कोई मतलब जरूर होता है । और उस मतलब को देखो और उसपे तुम तुम्हारे हिसाब से स्टोरी बनाओ

तुम्हारे हिसाब से ही उसको समजो 
जब तुम वो पढोगे तब तुम्हारे दिमाग में उसकी एक image बन्नी चाहिए 
तुम तुम्हारे मुह से पढ़ रहे है लेकिन तुम्हारे दिमाग में उसकी एक film चलनी चाहिए 

और जो मैंने कुछ बताया हैं 
इसे आजमा कर देखो 100℅तुम्हारा पढाई में मन लगेगा । मन ही नहीं बल्कि तुम्हे उसमे मजा भी आएगा