एक बार ही किसी चीज़ को करने से वो हासिल नहीं होती
उसके लिए बहोत जादा कोशिश करना पड़ती है

और जब हम किसी काम में हार जाते है तो उसको दुबारा से करने की हिम्मत नहीं होती है हम में 

लेकिन कोशिश करने एक दिन जित जरूर मिलती है 
हम कोशिश करते रहेगे तो एक दिन हार के बजाये हमें जित मिल जायेगी 

क्यों की । लहरो से डरके नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती

अगर वो नौका लहरो से डर जायेगी तो वो कभी किनारे पे नहीं आ पायेगी वाही दुब जायेगी 
मतलब तुम किसी चीज़ से डरते रहोगे वो तुम्हे बार बार डराते रहेगी और तुम्हारे अंदर उस चीज़ का डर पैदा हो जायेगा । लेकिन तुमने कोशिश किये अब मैं नहीं डरूंगा
चाहे कुछ भी हो जाये । तो तुम उस डर से आगे निकल जाओगे
क्यों की । लहरो से डरके नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती

नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है चढ़ती दीवार पर सौ बार फिसलती है
तुम अपने काम में या अपने bussiness में पैसे invest करते हो । और अपना bussiness आगे लेकर जाते हो । तब उस दौरान तुम गिरते भी हो तुम्हारा लॉस भी होता है ।
तुम एक नन्ही चींटी हो और तुम एक दाना मतलब अपना bussiness लेकर आगे चल रहे हो लेकिन कभी आपको नुकसान भी हो जाता है

नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है । चढ़ती दीवार पर सौ बार फिसलती है । मन का विश्वास रगो में साहस भरता है चढ़कर गिरना और गिरकर चढ़ना ना अखरता है ।
आपको आपके काम में नुकसान होने के बाद भी मन में एक विश्वास रहता है । और नुकसान फायदा तो हर चीज़ में है ।
मन का विश्वास रागो में साहस भरता है चढ़कर गिरना और गिरकर चढ़ना ना अखरता है । 
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती 
चढ़ना गिरना ये तो सब के life में है ही लेकिन वो बार बार मेहनत करता रहेगा तो उसकी मेहनत बेकार नहीं जायेगी क्यों की । कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोता खोर लगाता है जा जा कर खली हाथ लौटकर आता है । मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में । बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में ।

अगर तुम किसी चीज़ को हासिल करने में लगे हो । और बार बार तुम खली हाथ आते हो क्यों की मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में । इतने आसानी से तुम उस चीज़ को हासिल नहीं कर सकते है लेकिन उस चीज़ को हासिल करने के लिए तुम्हारे अंदर एक उत्साह है और तुम हैरान है की मैं इसको क्यों हासिल नहीं कर पाया

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में । बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में । मुठ्ठी उसकी हरबार खाली नहीं होती । जब तुम उस चीज़ को हासिल कर रहे हो तो ऐसा नहीं है की तुम हर बार हार जाओ 
मुठ्ठी उसकी हरबार खली नहीं होती । कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती ।

असफलता एक चनौती है इसे स्वीकार करो क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो ।
असफलता एक चुनौती है तुम किसी काम में fail हो रहे हो तो ऐसा नहीं है की तुम हर बार जित जाओ fail होना भी success होने जितना ही है । और तुम फ़ैल हो भी गए तो इसे तुम्हे स्वीकार करना पड़ेगा 

असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो । क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो ।
तुम्हारे fail होने के पीछे का कारन क्या है क्यों तुम success नहीं हो रहे है । क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो

जब तक ना सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम 
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम
जब तक आपको सफलता नहीं मिलती तब तक 
नींद चैन सब एक side में रख दो । और सफलता के लिए संघर्ष तो करना पड़ेगा और तुम कहोगे ये हमसे नहीं होता तो ऐसा नहीं चलेगा सफल होने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा 
जब तक ना सफल हो नींद चैन से त्यागो तुम । संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम । खुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती । देखो मुकेश अम्बानी को देखो रतन टाटा को देखो jeff bizos को इन्होंने बहोत संघर्ष किया तब जाकर इनकी जय जय कार होती है 
और एक दिन में मिलने वाली सफलता के पीछे सालो की मेहनत छिपी होती है 
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती 
आपको कुछ करना पड़ेगा आगे जाकर अपनि परिस्थितियों से लड़ना पड़ेगा और इसके लिए बहोत कोशिश करनी पड़ेगी । तो कोशिश करने वालो की तो कभी हार नहीं होती । लहरो से डार्क नैया पार नहीं होती कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती ।