खुद को पहचानो । तुम्हारे अंदर के उस talent को पहचानो । 
तुम क्या कर सकते हो । तुम्हे क्या करना चाहिए 
ये सब चीज़ों को तुम पहचानो । क्या quality है तुम्हारे अंदर जो तुम्हे सब से अलग बनाएगी । क्या passion है तुम्हारा जो तुम्हे success होने पर मजबूर कर देगा 
कितने क़ाबिल हो तुम जिससे तुम दुनिया की हर चीज़ की काबिलियत का अंदाज़ लगा सको । 

बता दो आज सबको की तुम्हारे अंदर कोनसा talent है । तुम क्या कर सकते हो । 
अगर तुमने अपने talent को पहचान लिया तो समज लो तुम आज से ही तुम्हारे हर सपने को पूरा कर सकते है 

क्यों की सबसे important बात होती है अपने talent को पेचनाना । और हर कोई इंसान अपने talent के दम पे ही आगे बढ़ता है । 

तुम्हारा passion क्या है 
तुम करना क्या चाहते हो 
तुम किस चीज़ में जादा serious हो 

ये पह्चानना है तुम्हे 

जिस काम में तुम serious है । और तुमको लगता है की ये मुझे करना चाहिए । तो मुझे करना चाहिए ये बोलने से पहले उसको कर दो । फिर बादमे बोलो । अब मैंने कर दिया 

तुम्हारा passion ही तुम्हारा talent है । तुम्हारा talent ही तुम्हारा pasion है । 

तुम जिस काम में अपना मन जादा लगाते हो । उस काम में दिमाग भी तो जादा ही लगाते होंगे ना

तो फिर समज लो वही तुम्हारा talent है । और उस talent के दम पे तुम कुछ भी कर सकते है । उस talent के दम पे तुम सब कुछ हासिल कर सकते है

क्यों की इंसान को सोचने के लिए दिमाग की ज़रूरत होती है । और जिस दिमाग से वो सोचता है उस सोच में ही उसका talent छिपा होता है

जो तुम्हे सही लगता होगा वही तुम करते होंगे ना 
और तुसी काम में जादा दिमाग लगाते होंगे ना

तो फिर समज लो जो तुम्हे सही लगता है और उसको तुम करने के लिए बहोत दिमाग लगते है । तो वही तुम्हारा talent वही तुम्हारा passion है वही तुम्हारी quality है । 

चाह कर भी तुम्हे कोई रोक नहीं सकता वो काम करने से । और किसी ने रोकने की कोशिश भी की तो तुम अपने talent से पहचान लोगे की ये मुझे रोकने की कोशिश कर रहा है।

तुम अपने काम में एक मजबूत खिलाडी बन जाओ 
जो हमेशा अपने खेल में first आता हो 
जिसको अपना वो खेल खेलने में मज़ा आता हो 
उस खेल को जितने के लिए वो अपने talent का इस्तेमाल करता हो 

अगर तुम अपने उस खेल में कभी हार भी जाओ ना 
तो तुम फिरसे मैदान में आकर उस खेल को खेल सको

क्यों की तुम्हारे अंदर एक जूनून है जो तुम्हे उस काम को करने पर मजबूर कर देगा 
वो काम  करना तुम्हारा passion है । जिसके लिए तुम रात के अंधेरो में नहीं बल्कि दिन के उजालो में सपने देखते थे
उस काम को करने के लिए तुम्हारे अंदर एक talent है जिसकी वजह से तुम हर problem का solution निकाल सकोगे 

और एक दिन उसी talent के दम पे 
तुम एक महान शक्शियत के रूप में बहार आओगे 

तब पता चलेगा तुम्हे की तुम्हारे अंदर की ज़िद्द तुम्हारे अंदर का जूनून तुम्हारे अंदर का passion और तुम्हारे talent ने तुम्हे कहा से कहा लेकर आया ।।।